बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं.
| Prabhat Khabar
पीएम ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है. बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके.
| Prabhat Khabar
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का भरोसा तोड़ दिया.
| Prabhat Khabar
ब्रिगेड ग्राउंड पर उमड़े जनसैलाब पर पीएम मोदी ने कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है.
| Prabhat Khabar
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ टीएमसी है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है.
| Prabhat Khabar
ब्रिगेड में पीएम मोदी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे.
| Prabhat Khabar
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी.
| Prabhat Khabar
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी हाफ हो गई थे लेकिन इसबार वो साफ हो जाएगी. साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी उन्होंने निशाना.
| Prabhat Khabar