पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान तेज हो चुका है.
| प्रभात खबर
सीएम ममता बनर्जी रविवार को टीएमसी की पदयात्रा में व्हीलचेयर पर शामिल हुईं.
| प्रभात खबर
टीएमसी की पदयात्रा गांधीमूर्ति से हाजरा के लिए निकाली गई थी.
| प्रभात खबर
ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.
| प्रभात खबर
ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर षड्यंत्र करने वालों की हार होगी.
| प्रभात खबर
ममता के मुताबिक बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की जीत होगी. मैं दर्द सहकर भी जनसभा करूंगी.
| प्रभात खबर
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में टूटे पांव से ही नवान्न पर फिर से कब्जा करेंगे. लेफ्ट और कांग्रेस को एक इंच जमीन नहीं देंगे.
| प्रभात खबर