TMC की स्टार प्रचारक सायंतिका बनर्जी और बंगाल का सियासी संग्राम

Prabhat khabar Digital

बंगाल चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बाद बाकी बचे पांच चरणों पर नजर है.

| इंस्टाग्राम

चुनाव प्रचार में टीएमसी से लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक समर्थन जुटा रहे हैं.

| इंस्टाग्राम

टीएमसी की स्टार प्रचारक सायंतिका बनर्जी बाकी बचे पांच चरणों के लिए प्रचार कर रही हैं.

| इंस्टाग्राम

टॉलीवुड एक्ट्रेस और टीएमसी कैंडिडेट सायंतिका बनर्जी खुद बांकुड़ा से टीएमसी की कैंडिडेट रह चुकी हैं.

| इंस्टाग्राम

बांकुड़ा में वोटिंग के बाद सायंतिका बनर्जी ने पार्टी के दूसरे कैंडिडेट्स के लिए प्रचार तेज कर दिया है.

| इंस्टाग्राम

बांकुड़ा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी और टॉलीवुड एक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप भी लग चुका है.

| इंस्टाग्राम

कुछ दिनों पहले बीजेपी ने एक वीडियो फुटेज जारी करके सायंतिका बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए थे.

| इंस्टाग्राम

वीडियो में सायंतिका बनर्जी एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बाहर निकलकर लोगों को रुपए देती दिखी थीं.

| इंस्टाग्राम