'स्पिरूलिना' सुपर फूड से भी सुपर हैं इसके फायदें, एक बार जरूर करें ट्राई

Prabhat khabar Digital

स्पिरुलिना को सेहत के लिए सुपर फूड कहा जाता है. इन दिनों स्पिरुलिना काफी प्रचलित हुआ है. इसकी वजह इसके सुपर फायदे हैं.

spirulina | social media

प्रोटीन, फाइबर और विटामिन्स की कमी को पूरा करने के लिए स्पिरुलिना का सेवन किया जा सकता है, स्पिरूलिना मोटापे को कम करने और डायबिटीज को कंट्रोल करने में भी सहायक है.

spirulina | social media

आप डाइट में 100 ग्राम स्पिरुलिना शामिल करते हैं तो इसमें आपको 60 ग्राम प्रोटीन मिलता है. स्पिरुलिना को प्रोटीन का बेस्ट सोर्स माना जाता है.

spirulina | social media

स्पिरुलिना में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, विटामिन ए, विटामिन बी 12, फोलिक एसिड, कॉपर और दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

spirulina | social media

इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट से कैंसर का खतरा कम करने में मदद मिलती है. हार्ट और कॉलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है ये सुपर फूड..

spirulina | social media

जिम या एक्सरसाइज करने वालों के लिए भी स्पिरुलिना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, स्पिरुलिना के सेवन से मांसपेशियों के वजन बढ़ते हैं. एथलीट या फिटनेस का ध्यान रखने वालों के लिए ये हेल्दी फूड है.

spirulina | social media