केले खाने के फायदों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की केले के छिलके भी उतने ही ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं ?
झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए आप केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आंखों के नीचे काले घेरों की वजह से चेहरे की चमक कम हो जाती है.
दाग-धब्बों को दूर करने के लिये आप चाहें तो सीधे तौर पर केले के छिलके को गाल पर रगड़ सकते हैं.
अगर मच्छरों ने काट लिया या अन्य कीड़ों ने काट लिया.. कुछ दर्द और खुजली होगी. फिर केले के छिलके से कुछ देर रगड़ें. दर्द खा जाता है.
केले के छिलके को जूतों की पॉलिश के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चांदी के बर्तन भी पहने जा सकते हैं. केले के छिलकों, जूतों, चमड़े और चांदी के बर्तनों की चमक से मलें.
केले के छिलके में मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है. इसलिए इन्हें खाने से तनाव और थकान दूर होगी. शांत महसूस करता है.