Benefits Of Banana Peel: केले के छिलके के हैं कई फायदे, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

Prabhat khabar Digital

केले खाने के फायदों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की केले के छिलके भी उतने ही ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं ?

| instagram

झुर्रियों की समस्या को दूर करने के लिए आप केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

| instagram

आंखों के नीचे काले घेरों की वजह से चेहरे की चमक कम हो जाती है.

| instagram

दाग-धब्बों को दूर करने के लिये आप चाहें तो सीधे तौर पर केले के छिलके को गाल पर रगड़ सकते हैं.

| instagram

अगर मच्छरों ने काट लिया या अन्य कीड़ों ने काट लिया.. कुछ दर्द और खुजली होगी. फिर केले के छिलके से कुछ देर रगड़ें. दर्द खा जाता है.

| instagram

केले के छिलके को जूतों की पॉलिश के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चांदी के बर्तन भी पहने जा सकते हैं. केले के छिलकों, जूतों, चमड़े और चांदी के बर्तनों की चमक से मलें.

| instagram

केले के छिलके में मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है. इसलिए इन्हें खाने से तनाव और थकान दूर होगी. शांत महसूस करता है.

| instagram