अमित शाह का रोड शो और रिक्शा चालक के घर में लंच

Prabhat khabar Digital

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी बचे पांच फेज के लिए सियासी कसरत तेज हो चुकी है. बाकी बचे चरणों के लिए चुनाव प्रचार भी जारी हैं.

| सोशल मीडिया

बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के डोमजूर में रोड शो किया.

| सोशल मीडिया

इस दौरान अमित शाह ने टीएमसी सरकार और सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया. इसके अलावा बीजेपी समर्थक रिक्शाचालक के घर में दोपहर का खाना खाया.

| सोशल मीडिया

अमित शाह डोमजूर में रोड शो करने पहुंचे थे. इस दौरान अमित शाह ने बीजेपी समर्थक रिक्शा चालक शिशिर सेन के घर पहुंच गए. शिशिर सेन के घर में अमित शाह के लंच का इंतजाम किया गया था.

| सोशल मीडिया

अमित शाह ने रोडशो में भी शिरकत की. उनके साथ बीजेपी के बड़ी संख्या में समर्थक चल रहे थे.

| सोशल मीडिया

रोडशो को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वो बीजेपी के सीनियर नेता राजीव बनर्जी का चुनाव प्रचार करने आए हैं.

| सोशल मीडिया

अमित शाह ने कहा कि दो मई को जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान होगा तो बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बंगाल की सत्ता पर काबिज होगी.

| सोशल मीडिया

अमित शाह ने आगे कहा कि ममता बनर्जी की हताशा दिखाई दे रही है. ममता बनर्जी की बॉडी लैंग्वेज में उनकी हार दिख रही है.

| सोशल मीडिया