Beauty Tips : अपर लिप्स हेयर हटाने के लिए पार्लर में दर्द सहने की नहीं है जरूरत,अपनाएं नेचुरल उपाय

Meenakshi Rai

Upper Lips Hair Removal: कई प्राकृतिक तरीके भी हैं जिससे अपर लिप्स हेयर को हटाया जा सकता है यह तरीके न केवल बालों को हटाते हैं बल्कि उनके ग्रोथ को भी कम करते हैं

Beauty Tips | unsplash

हल्दी और दूध का पेस्ट: एक कटोरी में हल्दी और दूध का पेस्ट बना लें यह एक बढ़िया नेचुरल हेयर रिमूवर है इसके लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर 1 बड़ा चम्मच दूध मिला ले उसे अपर लिप्स पर लगा कर धीरे -धीरे रगड़ कर हटा दें.

हल्दी और दूध का पेस्ट | unsplash

हल्दी और दूध का पेस्ट:

जिलेटिन और ग्लिसरीन: जिलेटिन और ग्लिसरीन अपर लिप्स के हेयर रिमूव करने में काफी मदद करते हैं एक बड़ा चम्मच जिलेटिन में तीन चार बूंद लेवेंडर ऑयल मिलाएं और हल्का ठंडा होने पर अपने अपर लिप्स पर लगाएं जब पेस्ट सूख जाए तो बालों के बढ़ने की उल्टी दिशा से इसे रिमूव कर ले और फिर साफ पानी से धो लें

जिलेटिन और ग्लिसरीन | unsplash

जिलेटिन और ग्लिसरीन:

चेहरा ही नहीं पीठ को भी चाहिए स्पेशल केयर, खूबसूरती बढ़ाने के लिए आजमाइए टिप्स

मकई का आटा और दूध | unsplash

मकई का आटा और दूध