Diwali के प्रदूषण से स्किन-बाल हो गए हैं रफ तो अपनाएं ये टिप्स, बॉडी होगी साफ और बेदाग

Prabhat khabar Digital

दीवाली का त्योहार खत्म हो चुका है. इस त्योहार में बहुत अधिक तला हुआ भोजन और मिठाई खाने से आपकी त्वचा पर भी असर पड़ सकता है जिससे मुंहासों और चेहरे पर दाने हो सकते हैं.

| instagram

दिवाली में लोग पटाखे जलाने लग जाते हैं, जिसे हवा में हानिकारक गैस घुल जाती है. इसका सबसे ज्यादा त्वचा पर ही पड़ता है. इससे त्वचा में जलन, लाल चकत्ते, फुंसियां आदि हो सकती हैं.

| instagram

पत्तेदार और हरी सब्जियां खाएं

पत्तेदार और हरी सब्जियां खाएं अगर आप हरी सब्जियों को ज्यादा नहीं खाना चाहते हैं तो लाल पत्ता गोभी, केल, पालक और यहां तक कि मेथी भी खा सकते हैं. ये सभी विटामिन बी, सी और ई का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं.

| instagram

प्राकृतिक और रसायन मुक्त स्किन केयर प्रोडक्ट यूज करें

प्राकृतिक और रसायन मुक्त स्किन केयर प्रोडक्ट यूज करें अपने भोजन से विषाक्त पदार्थों को बाहर करने के लिए विशेष देखभाल करते समय, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये आपकी स्किन पर दाग न दें. इसलिए, डिटॉक्स के लिए जाते समय आप अपने सामान्य कॉस्मेटिक उत्पादों और लोशन से नारियल के तेल जैसे सरल और प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र में संक्रमण कर सकते हैं.

| instagram

भरपूर पानी पीएं

भरपूर पानी पीएं जहरीले पटाखों से स्किन ड्राई हो जाती है इसलिए दिनभर पानी पीते रहें. लिक्विड पदार्थ का सेवन अधिक करें, ताकि बॉडी व स्किन हाइड्रेट रहें.

| instagram

रैशेज और जलन के लिए

रैशेज और जलन के लिए अगर आपको धुएं की वजह से चेहरे में रैशेज या जलन महसूस हो तो 1 टीस्पून गुलाबजल और 1 टीस्पून चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे धो लें। इससे रैशेज व जलन से राहत मिलेगी.

| instagram

बालों को करें मसाज

बालों को करें मसाज बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए नारियल, सरसों का तेल लगाएं और फिर अगली सुबह धोएं. इससे बालों पर पटाखो के धुएं का कम असर होगा.

| instagram

अपने भोजन से विषाक्त पदार्थों को बाहर करने के लिए विशेष देखभाल करते समय, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये आपकी स्किन पर दाग न दें. इसलिए, डिटॉक्स के लिए जाते समय आप अपने सामान्य कॉस्मेटिक उत्पादों और लोशन से नारियल के तेल जैसे सरल और प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र में संक्रमण कर सकते हैं.

| instagram

हेयर मसाज के लिए नारियल तेल, आंवला तेल, आर्गन ऑयल या फिर लाल प्याज़ के तेल का ही इस्तेमाल करें. इन तेलों से आपके बाल हेल्दी होंगे.

| instagram

प्रदूषण की चलते अगर आपके बाल डैमेज हुए भी हों, तो उनको समय रहते सुधारा जा सके. इसके लिए आप बालों की ऑयलिंग मसाज, डीप कंडीशनिंग, हेयर स्पा और हेयर मास्क की मदद ले सकते हैं.

| instagram