खूबसूरती ऐसी की इश्क हो जाएगा..झारखंड के इन जगहों से!

Prabhat khabar Digital

अगर आप भागती हुई अपनी लाइफस्टाइल से बोर हो चुके हैं और चाहते हैं प्राकृतिक के गोद में समय बिताना तो झारखंड के इन जगहों पर एक बार जरूर जाना चाहिए. इन जगहों की हसीन वादियों से आपको जरूर इश्क हो जाएगा. तो आइए चलते हैं झारखंड की उन जगहों पर जहां घूमना जन्नत कम नहीं..

jharkhand tourist places | social media

नेतरहाट

नेतरहाट नेतरहाट एक पहाड़ी पर्यटन स्थल है. ये लातेहार जिले में स्थित है. जो समुद्र के तल से 3 हजार 622 फीट ऊंचाई पर स्थित है. इसकी खूबसूरती पर्यटकों का मन मोह लेती है. यहां से सनराइज और सनसेट देखना काफी दिलचस्प होता है. इसके अलावा यहां घाघरी और लोअर घाघरी दो छोटे-छोटे फॉल भी है.

jharkhand tourist places | social media

पारसनाथ पर्वत

पारसनाथ पर्वत पारसनाथ पहाड़ी झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित पहाड़ियों की एक श्रृंखला है. सबसे ऊंची चोटी 1350 मीटर है. बता दें कि ये जैनियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है. जैन धर्म के लोग इसे सम्मेद शिखर कहते हैं.

jharkhand tourist places | social media

मैथन डैम

मैथन डैम मैथन का मतलब होता है मां का स्थान. इसका मतलब हिंदू देवी मां कल्याणश्वरी के लिए जगह. ये बाराकर नदी के तट पर स्थित है. मैथन डैम एक खूबसूरत झील है जो खूबसूरत हरे जंगलों के बीच है.

jharkhand tourist places | social media

पतरातू डैम

पतरातू डैम रामगढ़ के पश्चिम में 30 किमी पर इस डैम का निर्माण पतरातू थर्मल पावर स्टेशन को पानी की आपूर्ति के लिए किया गया था. ये सुंदर पर्यटक स्थल है जो सर्दियों के मौसम में लोगों को काफी लुभाता है.

jharkhand tourist places | social media

हुंडरू फॉल

हुंडरू फॉल यहां से 320 फीट की ऊंचाई से पानी को गिरते देखना अलग ही रोमांच पैदा करता है. गिरते पानी की आवाज और घने जंगलों के दृश्य खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है. रांची के हुंडरू फॉल पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं एक ओरमांझी, सिकिदिरी और दूसरा रांची पटना हाईवे से होते हुए.

jharkhand tourist places | social media

त्रिकूट पर्वत

त्रिकूट पर्वत त्रिकुट पहाड़ देवघर में सबसे रोमांचक पर्यटन स्थल है. जहां से ट्रेकिंग, रोपवे सभी के लिए एक सुरक्षित प्राकृतिक वापसी का आनंद ले सकते हैं. ये न केवल पर्यटन स्थल है बल्कि यहां तीर्थ यात्रा के लिए भी लोग आते हैं.चढाई पर घने जंगल में प्रसिद्ध त्रिकुटाचल महादेव मंदिर और आश्रम भी है.

jharkhand tourist places | social media

डिमना लेक

डिमना लेक जमशेदपुर स्थित इस झील का निर्माण टाटा स्टील ने बोड़ाम ब्लॉक में किया है. यहां नौका विहार से लेकर कई सुविधाएं हैं जिसका आनंद पर्यटक उठा सकते हैं. इस जगह पर नवंबर से फरवरी के दौरान काफी भीड़ देखने को मिलती है.

jharkhand tourist places | social media

दलमा वन्य जीवन अभयारण्य

दलमा वन्य जीवन अभयारण्य दलमा वन्यजीवन अभयारण्य झारखंड के जमशेदपुर , रांची और पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के बीच में बसा हुआ है. ये पूर्वी भारत का एक प्रमुख वन्य जीव अभयारण्य है. यहां खास तौर पर हाथियों को संरक्षित रखा जाता है.

jharkhand tourist places | social media