भारतीय इंजीनियरों की प्रतिभा एवं कौशल से तैयार हुआ चिनाब नदी के ऊपर खूबसूरत रेल पुल, जानें खूबियां

Saurabh Poddar

Rail Bridge Above Chenab River:

Rail Bridge Above Chenab River: चिनाब नदी एक प्रमुख नदी है जो भारत और पाकिस्तान में बहती है, और पंजाब क्षेत्र की 5 प्रमुख नदियों में से एक है. भारतीय इंजीनियरों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और कौशल को दर्शाते हुए चिनाब नदी के ऊपर बेहद ही खूबसूरत रेल पुल का निर्माण किया है यह पुल केवल दिखने में ही खूबसूरत नहीं है बल्कि इसकी कुछ खूबियां भी हैं.

chenab rail bridge | twitter

बादल नीचे चिनाब ब्रिज ऊपर:

बादल नीचे चिनाब ब्रिज ऊपर: चिनाब पर बना रेल पुल की ऊंचाई इतनी है कि कई बार इसके नीचे ही बादलों को देख सकेंगे. यह एक बेहद ही खूबसूरत अनुभव अनुभव प्रदान करता है.

chenab rail bridge | twitter

भारतीय इंजीनियरों का अद्भुत कमाल:

भारतीय इंजीनियरों का अद्भुत कमाल: चिनाब नदी के ऊपर बनाया गया यह रेल पुल भारतीय इंजीनियरों के प्रतिभा और कौशल को दर्शाता है.

chenab rail bridge | twitter

28 हजार करोड़ की लागत से बना पुल:

28 हजार करोड़ की लागत से बना पुल: इस रेल पुल का निर्माण करने के लिए सरकार ने 28 हजार करोड़ रुपये निवेश किये हैं.

chenab rail bridge investement | twitter

ऊंचाई कुतुब मीनार से 5 गुणा ज्यादा:

ऊंचाई कुतुब मीनार से 5 गुणा ज्यादा: इस रेल पुल की ऊंचाई कुतुब मीनार से भी 5 गुणा ज्यादा है.

chenab bridge height | twitter

स्ट्रक्चरल स्टील से बना पुल:

स्ट्रक्चरल स्टील से बना पुल: इस रेल पुल को बनाने के लिए स्ट्रक्चरल स्टील का इस्तेमाल किया गया है. यह काफी मजबूत स्टील की श्रेणी में आता है.

chenab bridge | twitter

भूकंप से बेअसर है यह पुल:

भूकंप से बेअसर है यह पुल: यह पुल इतनी मजबूत है कि भूकंप का भी इसपर कोई असर नहीं पड़ने वाला.

chenab rail bridge | twitter