SPORTS

MAY 26, 2024

IPL के 19वें ओवर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में पारी के 19वें ओवर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने 41 सिक्स अब तक लगाने का काम किया है.

01

एबी डिविलियर्स इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने आईपीएल के 19वें ओवर में 36 सिक्स लगाए हैं.

02

आंद्रे रसेल ने आईपीएल के 19वें ओवर में अब तक 33 सिक्स लगा दिए हैं.

03

दिनेश कार्तिक का नाम भी इस लिस्ट में आता है. वे अब तक आईपीएल के 19वें ओवर में 29 सिक्स लगा चुके हैं.

04

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के 19वें ओवर में अब तक 27 छक्के लगाए हैं.

05

कायरन पोलार्ड की बात की जाए तो वे आईपीएल के 19वें ओवर में अब तक 24 सिक्स लगा चुके हैं.

06

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल के 19वें ओवर में अब तक 18 सिक्स लगाए हैं.

07

अंबाती रायुडू ने आईपीएल के 19वें ISH ओवर में 16 सिक्स लगाने का काम किया है.

08