मेष राशि आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आप किसी भी तरह आज अपना काम पूरा कर लेंगे. लोगों से आपको मदद भी मिलती रहेगी. दूसरों की बात को समझने की कोशिश करेंगे. किसी खास क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिये तत्पर रहेंगे.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि / वृष राशि मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. कोई ऐसा जिसपर आप यक़ीन करते हैं आपको पूरा सच नहीं बताएगा- सारे तथ्यों को जानने के लिए थोड़ी छानबीन ज़रूरी है- लेकिन अगर आप ग़ुस्से में कोई क़दम उठाएंगे तो उससे आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं. सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है.
वृषभ राशि / वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि आज आप एक साथ कई योजनाएं बना सकते हैं. खुद पर कंट्रोल करने की की कोशिश करेंगे तो सफल हो जाएंगे. पैसों के क्षेत्र में नए और अच्छे मौके मिल सकते हैं. कुछ मामलों में नई शुरुआत करने जैसी स्थिति बनेगी. कई फैसले बिना किसी से सलाह किए आप अपने मनसे ले सकते हैं.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि कर्क राशि को आर्थिक योजनाओं में लाभ होगा. आज आपको नए कार्य मिलने की संभावना है. संतान से मदद प्राप्त होगी. नए वस्त्र एवं आभूषण प्राप्त हो सकते हैं. आपको एकाग्रता में कुछ समस्याएं हो सकती हैं. खुद के विचारों और कल्पना में तल्लीन होने के लिए आप वास्तविकता से भागने की कोशिश करेंगे.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आपको कुछ नया सीखने को मौका मिल सकता है. ऑफिस में जूनियर से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है. किसी पुरानी बात को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है. किसी काम के सिलसिले में भागदौड़ ज्यादा हो सकती है.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे. अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे. अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि आय में बढ़ोतरी और जमकर पैसे खर्च करने के बावजूद अाप अाय और व्यय में संतुलन बनाए रखने में कामयाब रहेंगे. आप अपने कामों में तेजी का दौर बनाने में लगे रहेंगे. बड़ों के आशीर्वाद से काम में आपको सफलता मिलेगी. आप आज नया कारोबार की शुरुआत कर सकते है, या जिस कारोबार में आप है उसे नई ऊंचाइयों तक लेकर जा सकते है.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आपको अचानक से धन लाभ होगा. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिलेगी. आर्थिक उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे. आप कोई नई चीज सीख सकते हैं. नए दोस्तों से मुलाकात आपको फायदा दिलायेगी.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से न कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों. आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे. उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि आपके लिए दिन रचनात्मक है. आप जो भी करना चाहेंगे, उसमें कुछ लोग आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. नए लोग, नए विचार और नई बातें आपके सामने आ सकती हैं. कोई पुरानी समस्या भी सुलझने की संभावना बन रही है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि आप जिस जगह नौकरी कर रहे हैं उस जगह आपको अपनी नौकरी के काम की मान-सम्मान मिलेगा और आपकी तरक्की भी हो सकती है. मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेंगे. धन खर्च में वृद्धि होगी. आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा. कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics