सरस्वती पूजा में क्या क्या चढ़ता है?

Radheshyam Kushwaha

माता सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है. उनकी मूर्ति घर में रखने और रोज उसकी पूजा करने से जीवन में सफलता और तरक्की मिलती है.

basant panchami puja | Prabhat khabar

विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए सफेद या पीले रंग का फूल चढ़ाए जाते हैं.

basant panchami puja | Prabhat khabar

मां सरस्वती जी को सफेद गुलाब , सफेद कनेर या फिर पीले गेंदे के फूल से भी मां सरस्वती वहुत प्रसन्न होती हैं.

basant panchami puja | Prabhat khabar

केसर भात के भोग से देवी सरस्वती बहुत प्रसन्न होती हैं. केसर भात का भोग लगाने से जीवन में सकारात्मत ऊर्जा का संचार होता है.

basant panchami puja | Prabhat khabar

मां सरस्वती को केसर का हलवा भी बहुत पसंद है. सरस्वती पूजा में केसर हलवा एक पारंपरिक भोग के रूप में चढ़ाया जाता है.

basant panchami puja | Prabhat khabar

केले, सेब और अनार जैसे फल-मिठाई अक्सर सरस्वती को प्रसाद के रूप में अर्पित करें.

फल | Prabhat khabar