बार्क इंडिया ने टीवी सीरियल की 31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. फिर से रुपाली गांगुली औऱ सुंधाशु पांडे का अनुपमा शो नंबर एक पर है.
नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस बार भी दूसरे नंबर पर काबिज है.
सुंबुल तौकीर खान और गशमीर महाजानी स्टारर इमली तीसरे स्थान पर है. शो का लेचेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है.
इंडियन आइडल 12 भी इस बार लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शो का 15 अगस्त को फिनाले होने वाला है, जिसे लेकर ये लगातार खबरों में है. शो में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबली, निहाल टैरो और मोहम्मद दानिश मौजूद हैं.
रोहित शेट्टी का टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 11 चौथे नंबर पर है. ये शो टीआरपी के मामले में फिर से दूसरे शो को टक्कर देने के लिए तैयार है.
अबरार काज़ी और सरगुन कौर लूथरा का शो ये है चाहतें पिछले हफ्ते भी पांचवे स्थान पर था और इस बार भी इसी नंबर पर है.
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 इस बार पांचवें नंबर पर है. शिल्पा शेट्टी के शो से गायब होने के बाद से शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि इसे दिलचस्प बनाने के लिए हरहफ्ते नये- नये गेस्ट आ रहे है.