TRP REPORT: इन पांच सीरियल्स को दर्शकों ने किया खूब पसन्द, See List

Prabhat khabar Digital

बार्क इंडिया ने टीवी सीरियल की 31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. फिर से रुपाली गांगुली औऱ सुंधाशु पांडे का अनुपमा शो नंबर एक पर है.

| instagram

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इस बार भी दूसरे नंबर पर काबिज है.

| instagram

सुंबुल तौकीर खान और गशमीर महाजानी स्टारर इमली तीसरे स्थान पर है. शो का लेचेस्ट ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है.

| instagram

इंडियन आइडल 12 भी इस बार लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शो का 15 अगस्त को फिनाले होने वाला है, जिसे लेकर ये लगातार खबरों में है. शो में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबली, निहाल टैरो और मोहम्मद दानिश मौजूद हैं.

| instagram

रोहित शेट्टी का टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 11 चौथे नंबर पर है. ये शो टीआरपी के मामले में फिर से दूसरे शो को टक्कर देने के लिए तैयार है.

| instagram

अबरार काज़ी और सरगुन कौर लूथरा का शो ये है चाहतें पिछले हफ्ते भी पांचवे स्थान पर था और इस बार भी इसी नंबर पर है.

| instagram

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 इस बार पांचवें नंबर पर है. शिल्पा शेट्टी के शो से गायब होने के बाद से शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि इसे दिलचस्प बनाने के लिए हरहफ्ते नये- नये गेस्ट आ रहे है.

| instagram