उत्तर प्रदेश के मथुरा में परमा एकादशी पर ठाकुर बांके बिहारी लाल के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. हालांकि अनुमान के अनुसार भक्तों की भीड़ नहीं है, लेकिन अन्य दिनों के अपेक्षा भीड़ ज्यादा है.
बांके बिहारी | FB
परमा एकादशी को लेकर ठाकुर बांके बिहारी महाराज का मंदिर भव्य फूलों से सजाया गया है. विभिन्न प्रकार के फूलों से सजे मंदिर के बीच विराजे बांके बिहारी की मूर्तियां आकर्षित लग रही है.
बांके बिहारी | FB
परमा एकादशी पर सुबह से दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची है. मंदिर का पट खुलने के बाद जैसे-जैसे दिन बीता वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ने लगी.
बांके बिहारी | FB
श्री बांके बिहारी जी की श्रृंगार आरती दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ है. यह एकादशी तीन साल पर आती है. इसलिए हर कोई इस पल को छोड़ना नहीं चाह रहा है.
राधा रानी | FB
परमा एकादशी कृष्ण पक्ष के अधिकमास को मनाई जाती है, इसे पुरुषोत्तमी या कमला एकादशी भी कहते हैं. इस बार परमा एकादशी का व्रत 12 अगस्त यानी आज है.
बांके बिहारी वृंदावन | FB
परमा एकादशी के दिन व्रत रखने और बांके बिहारी लाल के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. एकादशी तिथि को बांके बिहारी लाल की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
बांके बिहारी | FB
परमा एकादशी अधिकामस की आखिरी एकादशी होती है. इस एकादशी पर बांके बिहारी लाल के दर्शन करना बहुत ही शुभ माना जाता है. आज का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है.
बांके बिहारी | FB