31 मार्च को खुलेंगे बैंक  RBI ने दिया निर्देश-ये ट्रांजेक्शन होंगे

31 मार्च को संडे हैं और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उस दिन बैंकों को खोले रखने का आदेश दिया है.

रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक 31 मार्च को सभी एजेंसी बैकों की शाखाएं खुलेंगी.

बैंक शाखाओं में उस दिन सरकारी भुगतान से संबंधित कामकाज होगा.

31 मार्च को बैंकों को इसलिए खोला जा रहा है क्योंकि उस दिन वित्त वर्ष 2023-24 का समापन है.

आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि 31 मार्च को वर्किंग डे के तौर पर दर्ज करें.

आरबीआई ई-कुबेर सिस्टम के जरिए सरकारी भुगतान की रसीद को अपने पास हस्तांतरित करेगा.