बैंक लॉकर में भूलकर न रखें ये चीज, क्या आप भी कर रहे ये गलती

Madhuresh Narayan

Bank Locker: आरबीआई ने बैंक लॉकर को लेकर कुछ गाइडलाइन दी है. इसके अनुसार, ग्राहक को बैंक लॉकर इस्तेमाल से कुछ बातें बतायी गयी हैं.

Bank Locker Rule of RBI | File

Bank Locker: रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि बैंक के ग्राहक अपने लॉकर में मनचाही चीज नहीं रख सकते हैं.

Bank Locker Rule of RBI | File

Bank Locker: रिजर्व बैंक ने अपने गाइडलाइन में स्पष्ट बताया है कि बैंक का लॉकर आपके सोने-चांदी जैसे कीमती चीजें और घर-प्रॉपर्टी के कागज को सुरक्षित रखने के लिए है.

Bank Locker Rule of RBI | File

Bank Locker: बैकिंग नियम के अनुसार, बैंक लॉकर ग्राहक को उसके निजी इस्तेमाल के लिए दिया गया है.

Bank Locker Rule of RBI | File

बैंक लॉकर में हथियार, नकदी या विदेशी मुद्रा या दवाएं या कोई घातक जहरीला सामान नहीं रखा जा सकता है. ऐसा करने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Bank Locker Rule of RBI | File

रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार, लॉकर धारक भारतीय करेंसी के अलावा विदेशी मुद्रा भी अपने लॉकर में नहीं रख सकते हैं.

Bank Locker Rule of RBI | File