अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम है तो शुक्रवार तक वह काम निपटा लें. शनिवार से बैंक लगातार चार दिन बंद (Bank Holiday) रहेंगे. इस प्रकार महीने के अंत में ही चार दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.
इस महीने 28 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, आने वाले दिनों में 28 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे.
28 अगस्त को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 29 अगस्त को रविवार की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी. जन्माष्टमी (Janmashtami) के कारण कुछ जगहों पर 30 अगस्त और कुछ जगहों पर 31 अगस्त को भी बैंक बंद रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर साल की शुरुआत में ही बैंक की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर देता है. इसके मुताबिक ही बैंक की छुट्टियां होती हैं. अलग-अलग शहरों में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं.
26 जनवरी, 15 अगस्त, गांधी जयंती, दशहरा, दीवाली, होली जैसे उत्सवों पर लगभग देश के सभी शहरों में बैंक बंद होता है. उसके बाद स्थानीय त्योहारों पर राज्य विशेष में छुट्टी रहती है.
अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक में जन्माष्टमी की छुट्टी 30 अगस्त को है.
कुछ जगहों पर यह जन्माष्टमी का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाने वाला है. इसलिए उन शहरों में 31 अगस्त को बैंक की छुट्टी होगी.