चेहरे पर ग्लो बरकरार रखने के लिए अपनी डेली रूटीन में क्लींजिंग, टोनर व सीरम आदि चीजों का इस्तेमाल करने के साथ महीने में एक बार फेशियल भी जरूर करवाना चाहिए
फेशियल से पहले करें चेहरे की क्लींजिंग फेशियल का पहला स्टेप होता है चेहरे की क्लींजिंग यानी उसकी सफाई करना. इसके लिए आप थोड़ा सा कच्चा दूध लें और उसमें रूई डूबोकर पूरे चेहरे पर लगाएं. फिर सर्कुल मोशन मे करीब 5 मिनट तक चेहरे की मालिश करें और थोड़ी देर इसे सूखने दें. सूख जाने पर पानी से चेहरा धो लें
ऐसे बनाएं घर में फ्रूट फेशियल ग्राइंडर में इन सभी चीजों को डालें और पेस्ट बना लें. अब इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें और 20 से 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. इस पैक को अपने चेहरे और गले पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें.
फ्रूट फेशियल के फायदे फ्रूट फेशियल चेहरे को ताजा एवं चमकदार बनाने मे मदद करता है. इसके नियमित इस्तेमाल से हमारी त्वचा अन्य उत्पादो को अवशोषित करने के लिए प्रभावी हो जाती है.
कोशिश करें कि इस पैक को रात में ही लगाएं. इससे पैक का असर ज्याद देर तक रहेगा.
फ्रूट फेशियल या मसाज करने के पहले रखें इस बात का ख्याल चेहरे पर फ्रूट मसाज करने के 8-10 घंटे तक फेस वॉश या साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर न करें
महिलाएं फ्रूट फेशियल का इस्तेमाल ये सोच कर करती हैं कि उससे त्वचा को प्राकृतिक निखार मिलेगा. इस वजह से ये फ्रूट फेशियल आपके लिए एक दम परफेक्ट है.