समस्याओं से परेशान है और छुटकारा चाहिए तो शनिवार की शाम हनुमान जी के मंदिर में रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.
Vastu Tips | Pintrest
बजरंग बली इतने शक्तिशाली हैं और उनके मंत्र और चौपाई इतनी शक्तिशाली हैं कि अगर कोई यात्रा करने से डरता है क्योंकि दुर्घटना का खतरा है, तो यात्रा से पहले इस चौपाई का जाप करें चलत विमान कोलाहल होई जय रघुवीर कहै सब कोई
Vastu Tips | Pintrest
राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें और सुबह-शाम 108 बार ओम रामचन्द्राय नम श् मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से तरक्की मिलती है.भगवान राम के साथ हनुमानजी का भी आशीर्वाद मिलेगा.
Vastu Tips | Pintrest
महीने में एक बार पानी में कपूर डालकर उबालें। उसी पानी से घर और दुकान में पोछा लगाएं। नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे
Vastu Tips | Pintrest
अगर आपको अंधेरे या भूत-प्रेत का डर है या किसी भी तरह का डर है तो रोजाना पूजा के समय 108 बार ओम हं हनुमंते नम मंत्र का जाप करें.
ओम हं हनुमंते नम मंत्र का जाप | Pintrest
हर मंगलवार को हनुमान जी का सुबह-शाम अभिषेक करें रुई की जगह कलावे से बनी बाती का इस्तेमाल करें.
Vastu Tips | Pintrest
एक साबुत पान के पत्ते पर थोड़ा गुड़ और चना रखकर हनुमान जी को घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए अर्पित करें
Vastu Tips | Pintrest
परीक्षा में सफलता के लिए विद्यार्थियों को अपने अध्ययन कक्ष में पूर्व दिशा में मां सरस्वती की तस्वीर रखनी चाहिए सरस्वती बीज मंत्र ऐं नमः ॐ ऐं नमः का 21 बार जाप करने से एकाग्रता बढ़ती है ,गणेश चालीसा का पाठ भी करना चाहिए.
Vastu Tips | Pintrest
प्रत्येक व्यक्ति को श्री हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए इससे आपका आत्मविश्वास हमेशा मजबूत रहता है और जीवन में आगे बढ़ने की ताकत मिलती है.
Hanuman Chalisa path | Pintrest
आर्थिक समेत अन्य कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और नकारात्मकता महसूस करते हैं तो बुधवार के दिन ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे मंत्र का 108 बार जाप करें.
Vastu Tips | Pintrest
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/dripping-tap-in-house-make-poor-know-remedies-of-vastu-shastra-in-hindi-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read </span></a>
तुलसी के पौधे की पूजा | Pintrest
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/never-put-feet-on-broom-goddess-lakshmi-gets-angry-you-become-poor-know-vastu-tips-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">इसे भी पढ़ें </span></a>
हनुमान जी की पूजा | Pintrest