बजाज की यह बाइक साइट्रस रश के साथ मैट सिल्वर, रेसिंग रेड के साथ मैट सिल्वर और स्पार्कलिंग ब्लैक के साथ मैट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Bajaj Dominar 250 Black Color | Bajaj
बजाज की Bajaj Dominar 250 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,54,176 रुपये कंपनी द्वारा रखी गयी है. अप्रैल माह में यह 16,800 रुपये अधिक थी. जिसका कंपनी ने प्राइस कट किया है.
Bajaj Dominar 250 Red Black Color | Bajaj
आपको बता दें कि इस बाइक का ऑन रोड प्राइस आपको 1,64,000 Rs पड़ेगा. Bajaj Dominar 250 एक BS6 बाइक है. जो 248.77 सीसी और सिंगल-सिलिंडर के साथ मौजूद है.
Bajaj Dominar 250 Features | Bajaj
इसमें 4-स्ट्रोक, FI इंजन, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, ट्विन स्पार्क समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए है. Bajaj Dominar 250 की इंजन की बात करें तो यह 8500 आरपीएम पर 27 PS की अधिकतम पावर देता है.
Bajaj Dominar 250 Green Color | Bajaj
साथ ही साथ 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. Bajaj Dominar 250 में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह 35 km/l का माइलेज देती है.
Bajaj Dominar 250 Engine | Bajaj