इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती, फिल्मी है बादशाह-हानिया आमिर की पहली मुलाकात
Author: Ashish Lata
22/August/2024
कहते हैं ना मोहब्बत छिपाये नहीं छिपती है. दुनिया वालों को पता चल ही जाता है.
यही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और बादशाह के साथ हो रहा है.
हानिया और बादशाह की डेटिंग रूमर्स अक्सर लाइमलाइट में आती है.
हालांकि हर बार कपल ने एक दूसरे को अपना दोस्त ही कहा है.
अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह और बादशाह पहले कैसे मिले थे.
हानिया ने बताया- बादशाह और मैं इंस्टाग्राम पर मिले थे और वहां से हमारी दोस्ती हुई.
एक्ट्रेस ने कहा, वह मुझे काफी ईमानदार लगे थे, इसलिए ये रिश्ता आगे बढ़ा.
हानिया ने कहा, बादशाह जमीन से जुड़े हैं और एक अच्छे पर्सन है. हम कई चीजों पर एक जैसे भी हैं.
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें