Business

March 21, 2024

बदनाम लड्डू के बाद अब 420 पापड़ वाला, रोचक नाम से मशहूर हो रहे लोग 

बदनाम लड्डू के बाद अब 420 पापड़ वाला, रोचक नाम से मशहूर हो रहे लोग 

बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर राजकपूर की 'श्री 420' मूवी से प्रेरित इस नाम का  इस्तेमाल अग्रवाल कंपनी ने अपने पापड़ के रैपर पर किया है. इसके मालिक  हुकुम चंद्र अग्रवाल हैं. 

कानपुर के ठग्गू के लड्डू भी काफी लोकप्रिय हैं. इस दुकान की बदनाम कुल्फी  भी काफी फेम्स है. बताते हैं कि बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी देसी  घी, मेवा मिले खोए के लड्डू काफी पसंद हैं. 

कानपुर के ठग्गू के लड्डू का स्लोगन- 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं' लोगों को काफी भाता है. 

लखनऊ में ऐसी ही एक मिठाई की दुकान का नाम जानकर आप और हैरान होंगे. इसका नाम है- बदनाम लड्डू. 

वाराणसी में एक कपल चाय का ठेला लगाता है. उसकी दुकान का नाम भी यूनीक है- बेरोजगार कपल चाय वाला. साथ में यह भी लिखा है- हो गई प्यार की जीत. 

झारखंड के बोकारो में भी एक चायवाला अपने अनोखे नाम से फेमस हो रहा है. उसकी दुकान का नाम- 'पोस्ट ग्रेजुएट चाय वाला' है. 

राजस्थान के जयपुर में भी एक चायवाले का नाम आकर्षित करता है. उसकी दुकान का नाम- ‘M.A.PASS चायवाला’ है.