Entertainment
April 12, 2024
भोजपुरी वर्जन में जल्द रिलीज होगी बड़े मियां छोटे मियां, रवि किशन-राजू माही की जोड़ी मचाएगी धमाल
अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.
अब हिंदी के बाद भोजपुरी में भी बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होने वाली है. जी हां जल्द इसका ट्रेलर रिलीज होगा.
मूवी की जानकारी फिल्म के छोटे मियां यानी राजू माही ने दिया.
उन्होंने कहा कि भोजपुरी बड़े मियां छोटे मियां में दर्शकों को कॉमेडी के डोज के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी मिलेगा.
इस मूवी में जहां बड़े मियां का रोल रवि किशन निभा रहे हैं. वहीं छोटे मियां राजू माही है.
भोजपुरी वर्जन की बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट जल्द ही मेकर्स की ओर से अनाउंस की जाएगी.
Read Next
Also Read-चैत्र नवरात्र पर "वरदान बनल अभिशाप बा माई" का होगा वर्ल्ड प्रीमियर