bad news
WhatsApp Image 2024-06-01 at 2.55.40 PM

Bad Newz Collection: 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई विक्की कौशल की फिल्म 

Author: Divya Keshri

25/July/2024

Bad Newz
WhatsApp Image 2024-06-01 at 2.55.40 PM

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की मूवी बैड न्यूज 19 जुलाई को रिलीज हुई थी.

bad news
WhatsApp Image 2024-06-01 at 2.55.40 PM

फिल्म को लेकर जैसा क्रेज सोशल मीडिया पर था, वैसी कमाई मूवी करने में असफल रही.

bad news 5

फिल्म का गाना तौबा-तौबा अभी भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.

bad news

मूवी दर्शकों को थियेटर में खींच पाने में नाकाम सी दिख रही. अबतक इसकी टोटल कमाई बताते हैं.

bad news

sacnilk के अनुसार, ओपनिंग डे पर मूवी ने करीब 8.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

bad news

दूसरे दिन मूवी ने 10.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 11.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

bad news

वहीं, मूवी ने चौथे दिन 3.5 करोड़, 5वें दिन 3.75 करोड़ और छठे दिन 3.15 करोड़ की कमाई की.

bad news

टोटल कलेक्शन सिर्फ 40.1 करोड़ हुआ है. फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है.

bad news

एनिमल के बाद तृप्ति की ये पहली मूवी है, जो रिलीज हुई है.

tripti dimri

तृप्ति के पास कई फिल्में है, जिसमें ‘धड़क 2’, भूल भुलैया 3 शामिल है.

chandrika 2