Health Care : 30 प्लस में पकड़ने लगा कमर दर्द , इसे हल्के में लेना पड़ेगा महंगा

Meenakshi Rai

अगर आप 30 प्लस हैं और रोजाना कमर दर्द की परेशानी को झेल रहे हैं तो ये चिंता की बात है और इस हेल्थ प्रॉबलम्स को बढ़ने से रोकने का टाइम है.

Back pain problems | Unsplash

रोजाना कमर दर्द की परेशानी

कमर दर्द को नजरअंदाज करना सही नहीं . कई महिलाओं को हर माह आने वाली मासिक की वजह से भी कमर दर्द की शिकायत होती है. इस दौरान सामान्य से ज्यादा होने वाले दर्द को डिस्मेनोरिया कहते हैं.

Back pain problems | Unsplash

कमर दर्द को नजरअंदाज करना सही नहीं

मांसपेशियों को ओवरस्ट्रेच करना, शरीर को गलत तरीके से मूव करना, गलत तरीके से बैठना, उठना, संतुलित आहार न लेना, एक्सरसाइज न करना कमर दर्द के मूल कारण हैं.

Back pain problems | Unsplash

मांसपेशियों को ओवरस्ट्रेच करना

गलत बिस्तर का चयन व गलत तरीके से बैठना, अचानक खड़े होना, आगे की तरफ गलत तरह से झुकना या गलत तरीके से की गई एक्सरसाइज, ओवर वेट होना, हड्डियों के कमजोर होने पर भी कमर दर्द होता है.

Back pain problems | Unsplash

गलत बिस्तर का चयन

महिलाओं में यूट्रस की समस्या कॉमन है. इसमें इंफेक्शन होने पर भी कमर में दर्द होता है. बच्चेदानी का अपनी जगह से खिसक जाना, बच्चेदानी में गांठ, उसमें सूजन होना होने पर कमर दर्द की समस्या बढ़ जाती है.

Back pain problems | Unsplash

इंफेक्शन होने पर भी कमर में दर्द

कमर के दर्द से बचने के लिए फिजिकल एक्टिविटी के साथ रोज की एक्सरसाइज जरूरी है. मार्निंग वॉक करें.

Back pain problems | Unsplash

रोज की एक्सरसाइज जरूरी

बच्चेदानी में गांठ होने पर भी कमर दर्द की समस्या होती है. ये गांठे जब बढ़ने लगती है, तब दर्द भी बढ़ने लगता है.

Back pain problems | Unsplash

बच्चेदानी में गांठ होने पर भी कमर दर्द

प्रेगनेंसी के दौरान भी कमर दर्द होती है. गर्भावस्था में पांचवे महीने में कमर दर्द ज्यादा बढ़ जाता है.

Back pain problems | Unsplash

प्रेगनेंसी के दौरान भी कमर दर्द

प्रेग्नेंसी में पीरियड्स की समस्या या महिलाओं में होने वाले हार्मोनल बदलाव की वजह से कैल्शियम डिप्लीशन या कैल्शियम की कमी हड्डी में अक्सर पायी जाती है.

Back pain problems | Unsplash

हार्मोनल बदलाव

दूध से बनी हुई चीजों से कैल्शियम मिलता हे. रागी में भी काफी कैल्शियम होता है. इसे भी डायट में शामिल करें.

Back pain problems | Unsplash

कैल्शियम डायट में शामिल करें

इससे बचने के लिए खाने में पर्याप्त मात्रा में सब्जी और फल लें. विटामिन सी युक्त भोजन जैसे आंवला अमरूद, संतरा, डायट में शामिल करें. सोयाबीन, ग्रीन वेजिटेबल्स, स्प्राउट्स में सही मात्रा में विटामिन और मैग्नीशियम मिलता है

Back pain problems | Unsplash

पर्याप्त मात्रा में सब्जी और फल लें

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/happy-new-year-resolution-remember-health-first-formula-diseases-remain-far-away-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">इसे भी पढ़ें </span></a>

Back pain problems | Unsplash

आइस पैक का इस्तेमाल करें