आजादी का अमृत महोत्सव : तिरंगा की रोशनी से जगमग हुआ नवरत्नगढ़

Prabhat khabar Digital

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. झारखंड के गुमला जिला में विश्व विरासत नवरत्नगढ़ किला तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा है. 15 अगस्त तक लोग इसका आनंद ले सकेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव पर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग रांची ने कई कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी की है.

विश्व विरासत नवरत्नगढ़ किला | Prabhat Khabar

राष्ट्रीय धरोहर नवरत्नगढ़ आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा की रोशनी से जगमग हो गया है. 15 अगस्त तक नवरत्नगढ़ का यही दृश्य रात को देखने को मिलेगा.

रांची-गुमला मार्ग पर है नवरत्नगढ़ किला | Prabhat Khabar

नवरत्न गढ़ को डोइसागढ़ भी कहते हैं. यह विश्व विरासत है. रांची-गुमला मार्ग पर स्थित सिसई प्रखंड में नगर गांव हैं. यह गांव अपने अंदर ऐतिहासिक धरोहर नवरत्न गढ़ को समेटे हुए है.

नवरत्नगढ़ किला के अवशेष | Prabhat Khabar

डोइसागढ़, नवरत्न गढ़, रानी लुकई, कमल सरोवर, कपिलनाथ मंदिर, भैरव मंदिर अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि व नयनाभिराम प्राकृतिक दृश्य के कारण पर्यटकों को अपनी ओर सहज तरीके से आकर्षित करता है.

नवरत्नगढ़ के कई भवन हो गये जमींदोज | Prabhat Khabar

यह छोटानागपुर के नागवंशी राजाओं की ऐतिहासिक धरोहर है. मुगल साम्राज्य से बचने के लिए राजा दुर्जनशाल ने इसे बनवाया था. नवरत्न गढ़ के चारों तरफ खाई था और यहां घुसने का एकमात्र रास्ता था. कई भवन जमींदोज हो गये.

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है नवरत्नगढ़ | Prabhat Khabar

(रिपोर्ट- दुर्जय पासवान, गुमला)

15 अगस्त को भव्य एवं आकर्षक ढंग से हाई मास्ट 50 फीट का राष्ट्रीय ध्वजारोहण सुबह 10 बजे किया जायेगा. हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज निर्माण की तैयारी पांच अगस्त से शुरू कर दी गयी है. (रिपोर्ट- दुर्जय पासवान, गुमला)

पत्थरों के बीच बना है नवरत्नगढ़ किला | Prabhat Khabar