मौसम बदलने के साथ हो रहा है Hair Fall तो करें ये उपाय, बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए करें ये काम

Prabhat khabar Digital

फैशन के इस दौर में बहुत कम लोग अपने बालों में शैंपू, कंडिशनर लगाते हैं क्योंकि इससे आपके बाल स्वस्थ जो रहते हैं

| insatgram

बदलने वाला मौसम स‍िर पर फंगल इन्फेक्शन का कारण बनता है जो बालों की जड़ को कमजोर करता है और बालों के झड़ने का कारण बनता है

| insatgram

नियमित रूप से शैंपू करने से आप बालों का झड़ना या स‍िर के खूश्‍क (ड्राय) होने को रोक सकते हैं. शर्त है क‍ि आप एक माइल्ड या शैंपू का इस्तेमाल करें.

| insatgram

स्वस्थ बालों के लिए डिस्टिल्ड वॉटर या फिल्टर्ड पानी पीएं ज‍िसमें क्‍लोरि‍न, लेड आदि नहीं होते हैैंं

| insatgram

सिर धोने के एकदम बाद ही तेल लगाने से आपके बाल चिकने और बढ़िया हो जाएंगे. सप्ताह में एक या दो बार अपने बालों की गर्म तेल से माल‍िश जरूर करें

| insatgram

जब बालों की प्राकृतिक देखभाल के उपायों की बात आती हैै तो एलोवेरा को एक चमत्कारी पौधे के रूप देखा जाता हैैै. इसका उपयोग किसी भी मौसम में रूसी, बालों केे दोमुहां होना, बाल के झड़ने की समस्याओं के इलाज के लिए किया जा सकता है.

| insatgram

रोजाना एक छोटी कटोरी स्प्राउट्स (Sprouts) खाएं. इसके अलावा अपने आहार को पूर्णता प्रदान करने के लिए अपने आहार में ताजे फल, हरे पत्तेदार सब्जियां, कच्चा सलाद और साबुत अनाज शामिल करें.

| insatgram