च्यवनप्राश को करें इन आर्युवेदिक तत्वों से रिप्लेश, सर्दियों में होगा दोगुना फायदा

Neha Singh

च्यवनप्राश का स्वाद हर किसी को पसंद होता है. अपने जीवन में हर किसी ने च्यवनप्राश चखा है. यह तीखी-खट्टी-मीठी स्वाद वाला खाद्य पदार्थ होता है जो सर्दियों में खाया जाता है. आईये जानते हैं कि आखिर किन आर्युवेदिक तत्वों से बना है और इसके आखिर क्या-क्या गुण है. चिकित्सकों का कहना है कि च्यवनप्राश की जगह इन आर्युवेदिक तत्वों का सेवन किया जाए तो इसके दोगुणा फायदे मिलेंगे.

chyawanprash ingredients | unsplash

च्यवनप्राश को आर्युवेदिक औषधियों से बनाया जाता है. च्यवनप्राश को आंवला, तिल, नीम, पिप्पली, अश्वगंधा, तुलसी, सफेद चंदना, इलाइची, अर्जुन, ब्राह्मी, केसर, शहद आदि से मिलाकर बनाया जाता है. अगर आप इन इंग्रीडिएंट को खाएंगे तो मार्केट में मिलने वाली चीजों से ज्यादा अच्छा असर आपकी इंसान पर होगा.

ayurvedic ingredients | unsplash

इन चीजों से बढ़ती है इम्यूनिटी

आंवला में पोषक तत्वों की भरमार है. च्यवनप्राश बनाने में आंवला का मुख्य रोल होता है. आंवले में विटामिन सी के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट और इम्यूनिटी बूस्टर होता है. सर्दियों में इसका सेवन करना सेहत के दृष्टिकोण से काफी बेहतर होता है.

amla | unsplash

आंवला

आंवला स्किन को डिटॉक्सीफाई करता है और स्किन और बालों को ग्लो करता है. इससे बालों को घने होने में मदद मिलती है. आंवला से हड्डियों को भी मजबूती मिलती है. इसके अलावा आंवले से डायबीटिज का भी खतरा कम होता है.

amla benefits | unsplash

बालों के लिए सेहतमंद

तिल का प्रयोग काफी मात्रा में सर्दियों में किया जाता है. सर्दियों के मौसम के लिए वरदान होता है. तिल में काफी मात्रा में पोषक तत्व जैसे जिंक, सेलेनियम, कॉपर, आयरन, विटामिन ई और विटामिन बी6 अधिक मात्रा में शामिल होते हैं.

til in chyawanprash | unsplash

तिल

तिल शरीर से कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ-साथ दिल से जुड़ी बीमारियों को भी खत्म करता है. तिल में पाया जाने वाला तेल हाइ ब्लडप्रेशर को कम करता है और शरीर में खून की सही मात्रा बनाए रखता है.

til benefits | unsplash

इतना गुणकारी है तिल

तुलसी एक नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर है. इसमें विटामिन सी और जिंक भरपूर मात्रा में होती है. इसको खाने से इंफेक्शन का खतरा नामात्र का रह जाता है. तुलसी में एंटी बैक्टेरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल कई तरह के गुण होते हैं जो बीमारियों से लड़ने के लिए सबसे कारगर होते हैं.

tulsi in chyawanprash | unsplash

तुलसी

तुलसी का शरीर पर काफी लाभकारी असर होता है. तुलसी के पत्ते को रोज खाने से कई बीमारियां दूर होती है. तुलसी से फेफड़े, स्किन, लिवर और मुंह के कैंसर से छुटकारा मिलता है.

tulsi benefits | unsplash

तुलसी का असर

नीम अपने असरकारी गुणों और कड़वे स्वाद के लिए फेमस है. नीम से कई बीमारियां ठीक होती हैं. नीम इम्यून को मजबूत करने के साथ-साथ शरीर को कई प्रकार के रोग से दूर रखती है.

neem benefits | unsplash

नीम 

पिपली का च्वयनप्राश बनाने में अहम भूमिका होती है. पिपली स्वाद में तीखा और तासीर में गर्म होने से सर्दियों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. सर्दियों में इसका प्रयोग शरीर को गर्म रखने के लिए होता है. इसे सर्दी-खांसी को जड़ से खत्म होने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

pippali benefits | unsplash

पिपली