पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस आयोजन के साक्षी बनेंगे. दीये बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. एक वालंटियर को 85 से 90 दीए जलाने का लक्ष्य दिया गया है.
| Social Media
वालंटियर्स द्वारा 37 घाटों पर बिछाये गये 17 लाख दीप को नियत समय पर प्रज्ज्वलित किया जायेगा.
| Social Media
घाटों पर वालंटियर्स को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश लाउडस्पीकर से दिया जा रहा है. इनके लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था की गई है.
| Social Media
इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा घाटों की निगरानी की जा रही है. घाटों पर दीपोत्सव पहचान-पत्र के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा. सभी स्वयंसेवक अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लगाये रहेंगे.
| Social Media
राम की पैड़ी के 37 घाटों पर घाट समन्वयक सहित दीपोत्सव पदाधिकारी तैनात रहे. अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर्स ने शनिवार को राम की पैड़ी पर दीये बिछाने के कार्य को अंतिम रूप दे दिया.
| Social Media
दीपोत्सव को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने 37 घाटों पर 200 से अधिक समन्वयक, ग्रुप लीडर व प्रभारी नियुक्त किए हैं.
| Social Media
22 हजार वालंटियर्स के सहयोग से 17 लाख दीप प्रज्ज्वलित होंगे. विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों व स्वयंसेवी संस्थाओं के लगभग 22 हजार वालंटियर्स घाटों पर तैनात कर दिये गए हैं.
| Social Media