ऑफिस स्पेस साल्यूशंस के आईपीओ को 11.40 गुना सब्सक्रिप्शन

वर्कप्लेस कारोबार से जुड़ी कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को 11.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

कंपनी के 599 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत पेश 86,29,670 शेयर के मुकाबले 9,83,73,951 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

रिटेल इंडीविजुअल इन्वेस्टर्स की श्रेणी को 21.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 20.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 3.39 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ सोमवार को बंद होगा. इसे बुधवार को बोली के पहले दिन ही पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया था.

आईपीओ में 128 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसमें 12,295,699 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है.

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 364-383 रुपये प्रति शेयर है.

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 268 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई थी.