अवनीत कौर एक इंडियन टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रियलिटी शो Dance India Dance Li’l Masters से खासा लोकप्रियता हासिल की थी.
वो फेमस शो अलादीन - नाम तो सुना होगा ’ में सिद्धार्थ निगम के आपोजिट राजकुमारी यासमीन की भूमिका में नजर आईं थीं.
फिल्म मर्दानी (2014) में चाईल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली विनीत कौर अब टीवी इंडस्ट्री में एक जानामाना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने फिल्म में मीरा का किरदार निभाया था.
एक समय टिकटॉक स्टार अवनीत कौर और यूट्यूबर कैरी मिनाटी के लिंकअप की खबरें ने सोशल मीडिाया पर सनसनी मचा दी थी. अवनीत कौर के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन अफवाहों को जन्म दिया था.
हालांकि कैरी के फैन्स ने उनका नाम पब्लिसिटी के लिए यूज करने को लेकर अवनीत कौर को खूब ट्रोल किया था.
बता दें कि, अवनीत अब एक सोशल मीडिया स्टार, फ़ैशन इन्फ्लुएंसर और एक फेमस YouTuber हैं.
अवनीत कौर का जन्म 13 अक्टूबर, 2001 को जालंधर, पंजाब, भारत में हुआ था. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फलोविंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 23 मिलियन फॉलोवर्स हैं.