अविनाश मिश्रा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भाविका शर्मा की ये 7 ग्लैमरस अदाएं कर देगी मदहोश

Author: Ashish Lata

5/December/2024

ऐसी चर्चा है कि बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा भाविका शर्मा को डेट कर रहे हैं.

हालांकि एक्ट्रेस ने इन नजदीकियों पर अब तक कोई कमेंट नहीं किया है.

भाविका शर्मा टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.

फिलहाल वह गुम है किसी के प्यार में सवी का रोल निभाती नजर आ रही हैं. 

इसके अलावा उन्होंने 'जीजी मां' और 'मैडम सर' जैसे शोज किए हैं.

रियल लाइफ में भाविका शर्मा काफी ग्लैमरस हैं. उनकी अदाएं मदहोश करने वाली है.

26 साल की भाविका के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

इंडियन हो या फिर वेस्टर्न हर आउटफिट में भाविका कमाल की लगती हैं.

येलो टॉप में भी नेहा बला सी खूबसूरत लग रही हैं.