बॉलीवुड अभिनेत्री और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल संग अपने रिश्ते को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं. आये दिन दोनों सेलेब्स की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हालांकि अबतक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी ऑफिशियन बयान नहीं दिया है.
लेकिन अब अथिया ने केएल राहुल से खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया है. दरअसल अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक बेहद खूबसूरत तसवीर शेयर की.
जिसमें अथिया हाथों पर फूलों का गुलदस्ता लिये नजर आ रही हैं. लेकिन अथिया ने तसवीरें के साथ जो लिखा, वो केएल राहुल के लिए बेहद खास है. तसवीर के साथ अथिया ने लिखा, आपके लिए...
फिर क्या था फैन्स अथिया से सवाल करने लगे और पूछ बैठे गुलदस्ता किसके लिए हैं ? कुछ फैन्स ने तो केएल राहुल का नाम लिखकर पूछा क्या केएल राहुल के लिए हैं. इस बार अथिया ने भी फैन्स को नाराज नहीं किया और सवाल के जवाब में लिखा, always..
इधर केएल राहुल ने भी अथिया की तसवीरें को लाइक करने से खुद को नहीं रोक पाये. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस समय अथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ इंग्लैंड दौरे पर गयीं हैं.
कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वाइफ प्रतिमा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें इशांत शर्मा प्रतिमा सिंह के साथ-साथ केएल राहुल और अथिया शेट्टी भी नजर आ रही हैं. प्रतिमा ने कैप्शन में लिखा था, राह में उनसे मुलाकात हो गयी...
गौरतलब है कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जमाया था. उस शतक का जश्न अथिया ने भी फोटो शेयर कर मनाया था.