सूर्य ग्रह को मजबूत करने के उपाय, जानें किन मंत्रों का करें जाप

Meenakshi Rai

सूर्य देव को जल अर्पित करने के साथ में मंत्र का जाप करें. आप ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।। ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।। शत्रु नाशाय ऊँ हृीं हृीं सूर्याय नमाः।।

| Unsplash

मंत्र का जाप

रविवार का उपवास रखें. ऐसा करने से सूर्य ग्रह शांत रहते हैं और उनकी कृपा आप पर बनी रहती है.

Astrology Tips | Unsplash

रविवार का उपवास  

सूर्य ग्रह कमजोर होने की दशा में जातक को लाल, पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, गेंहू, लाल कमल, मसूर दाल आदि का दान भी कर सकते हैं,

Astrology Tips | Unsplash

कमल, मसूर दाल  का दान

सूर्य ग्रह को शांत रखने के लिए माणिक्य रत्न धारण करना शुभ माना जाता है. घर की पूर्व दिशा को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करके रखें. इससे भी सूर्य शांत रहेंगे और शुभ फल मिलता रहेगा.-

Astrology Tips | Unsplash

माणिक्य रत्न धारण करना शुभ

आपको प्रतिदिन स्नान करके सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए, इससे सूर्य मजबूत होगा और कामकाज में तरक्‍की मिलेगी. पिता से सहयोग भी मिलेगा.

Astrology Tips | Unsplash

सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए

रविवार को किसी गरीब को काले कंबल का दान करें, इससे राहु-केतु का भी नकारात्‍मक प्रभाव होता है.

Astrology Tips | Unsplash

गरीब को काले कंबल का दान

शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं. काले तिल का दान करें.

Astrology Tips | Unsplash

शिवलिंग पर जल चढ़ाएं

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/astrology-tips-for-defect-in-horoscope-students-do-not-get-success-face-problems-in-job-and-business-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Astrology Tips | Unsplash

मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं