अगर आप पर ग्रह नक्षत्रों की बुरी दशा चल रही है या आप संकटों से घिरे है तो यहां बताएं गए कुछ अचूक टोटके आजमाएं.
टोटके | UNSPLASH
आप हनुमान चालीसा नियम से पढ़ना शुरू कर दें. प्रतिदिन संध्यावंदन के साथ हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए. हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद हनुमानजी की कपूर से आरती करें.
हनुमान जी | UNSPLASH
पांच बार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, तो तुरंत ही संकटों से मुक्ति मिल जाएगी, इसके अलवा प्रति मंगलवार या शनिवार को बरगद के पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रख आएं. यह टोटका कम से कम 11 मंगलवार या शनिवार को करें.
Hanuman Ji Ki Puja | UNSPLASH
पानीदार एक नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21 बार वारें. वारने के बाद उसे किसी देवस्थान पर जाकर अग्नि में जला दें.
नारियल | UNSPLASH
फिर परिवार के जिस सदस्य पर संकट हो उसके ऊपर से वारें. यह उपाय मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए. पांच शनिवार को ऐसा करने पर सभी कष्ट से छुटकारा मिलेगा.
ज्योतिष शास्त्र | UNSPLASH
वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करने से इनकी हर तरह से दुआ मिलती है.
गाय | UNSPLASH