असम में भारत का सबसे लंबा और जहरीला सांप किंग कोबरा मिला है
| ANI
किंग कोबरा की लंबाई 16 फीट और वजन 20 किलाो है.
| ANI
किंग कोबरा भारत का सबसे लंबा और जहरीलाा सांप है.
| ANI
सांप को रेसक्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
| ANI
किंग कोबरा मुख्यत: दक्षिण एशियाई देशों का सांप है, यह भारत, म्यामांर और श्रीलंका में ज्यादा पाया जाता है.
| ANI
वयस्क किंग कोबरा की लंबाई 10 फीट से अधिक होती है.
| ANI
किंग कोबरा को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गये थे, लेकिन उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया.
| ANI
भारतीय संस्कृति में किंग कोबरा से जुड़ी कई मान्यताएं और कहानियां हैं.
| ANI