Assam Flood: असम में कुदरत का कहर

Author: Pritish Sahay

07/July/2024

असम भीषण बाढ़ की चपट में है. करीब 24 लाख लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं.

राज्य भर में ब्रह्मपुत्र समेत कई प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण अबतक 70 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 29 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.

 कछार और दरांग जिले भी बाढ़ से बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं, दोनों जिलों में डेढ़-डेढ़ लाख लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं.

कुल 577 राहत शिविरों में 53 हजार से अधिक लोगों ने शरण ले रखी है.

बाढ़ से मवेशी भी प्रभावित हुए हैं, जबकि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

गुवाहाटी में नाले में गिरे आठ वर्षीय बच्चे का शव शहर के राजगढ़ इलाके से करीब चार किमी दूर बरामद किया गया.

गुरुवार शाम को भारी बारिश के बीच बच्चा अपने पिता के साथ घर लौट रहा था तभी वह स्कूटर से फिसलकर नाले में गिर गया था.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

Next Story: इन 5 मिड-साइज SUVs में मिलती है सबसे ज्यादा बूट स्पेस