जेनेलिया डिसूजा से लेकर असिन तक, इन एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद बड़े पर्दे को कहा अलविदा

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड में ट्विंकल खन्ना ने अपना सफर 1995 में किया था पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से 2001 में शादी के बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया से मुंह मोड़ लिया.

| instagram

भाग्यश्री 90 की मशहूर अदाकारा हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' में डेब्यू किया था. उन्होंने 19 साल की उम्र में अभिनेता हिमालय से शादी कर ली. एक्ट्रेस ने शादी के बाद कुछ फिल्मों में अपने पति के साथ कम काम किया था, लेकिन ये फिल्में नहीं चली. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.

| instagram

अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने 2003 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म थी  'तुझे मेरी कसम'. इसके बाद 2008 में उन्होंने 'जाने तू या जाने ना' में इमरान खान के साथ काम कर के लोगों के दिलो में ख़ास जग़ह बना ली. अभिनेत्री ने साल 2012 में रितेश देशमुख से शादी करने के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया.

| instagram

सोनाली बेंद्रे ने 12 नवंबर, 2002 को फिल्म अभिनेता-निर्देशक गोल्डी बहल से शादी की और फिल्म उद्योग छोड़ दिया. शादी के बाद सोनाली को 2003 में 'कल हो ना हो' में विशेष रूप से सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया. उसके बाद वो ख़ासा तौर से नज़र नहीं आयी.

| instagram

इस लिस्ट में अभिनेत्री असिन थोट्टुमकल भी शामिल है. साल 2008 में फिल्म 'गजनी' से बॉलीवुड करियर में शुरुआत करने वाली असिन ने जनवरी 2016 में माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा से शादी कर ली और वो अब खुश है.

| instagram

बॉलीवुड की वांटेड गर्ल 'आयशा टाकिया' ने 2009 में फरहान आज़मी के साथ शादी के बंधन में बंधी, जिसके बाद उन्हें बड़े पर्दे पर शायद ही देखा गया. 2011में, उन्होंने टीओआई को बतया था "जब मैंने शादी की, तो बहुत से लोगों ने मुझे बताया कि मैं पागल थी" हालांकि,उन्हें कोई पछतावा नहीं है वो बहुत खुश है.

| instagram

गायत्री जोशी ने स्वदेस में शाहरुख़ ख़ान के साथ काम कर चुकी है ,वह उस दौर में अपने फैंस की पसंदीदा बनगई, हालाँकि, गायत्री जोशी ने उद्योगपति विवेक ओबेरॉय से शादी करने के बाद फिल्मों को भूल गई.

| instagram