IPL 2021: नहीं थम रहा अश्विन-मॉर्गन के बीच का झगड़ा, अब भारतीय ऑफ स्पिनर ने दे दी ऐसी चेतावनी

Prabhat khabar Digital

logo_app

आईपीएल 2021 में केकेआर और दिल्ली के बीच मुकाबले में आर अश्विन, इयोन मॉ‍र्गन और टिम साउदी के बीच जमकर झगड़ा हुई थी. जिसके बाद अश्विन को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. अश्विन ने उस विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और मॉर्गन को चेतावनी दे डाली है.

| twitter

logo_app

अश्विन ने सिलसिलेवार ट्वीट करके कहा कि अगर दोबारा गेंद बल्लेबाज से टकराकर जायेगी तो वह फिर रन लेंगे. उन्होंने कहा, मैंने फील्डर का थ्रो देखा और रन भागना चाहा. उस समय मैंने नहीं देखा था कि गेंद ऋषभ को लगी है. यदि देखा होता तो भी भागता क्योंकि नियमों में यह मान्य है.

| twitter

logo_app

मॉर्गन के अनुसार मैने नियमों का पालन नहीं किया लेकिन यह गलत है. उन्होंने कहा, मैंने लड़ाई नहीं की बल्कि अपना बचाव किया. मेरे शिक्षकों और माता पिता ने मुझे यही सिखाया है और अपने बच्चों को भी आप खुद के लिये खड़े होना सिखाइये.

| twitter

उन्होंने कहा, मॉर्गन और साउदी अपने अनुसार नियम बनाते हैं कि क्या सही है और क्या गलत. उन्हें दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का हक नहीं है.

| twitter

अश्विन ने कहा , मैं इससे ज्यादा हैरान इस बात से हूं कि लोग इस पर बहस कर रहे हैं और यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन अच्छा है और कौन बुरा.

| twitter

मैं सिर्फ इतना समझता हूं कि मैदान पर अपना सब कुछ दे दो और नियमों के भीतर खेलो. इसके बाद खेल खत्म होने पर हाथ मिला लो और यही खेलभावना मेरी समझ में आती है.

| twitter

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को आईपीएल के मैच के दौरान डीप से राहुल त्रिपाठी के थ्रो पर गेंद दूसरे बल्लेबाज ऋषभ पंत से टकराकर निकल गई जिस पर अश्विन ने अतिरिक्त रन लेने का प्रयास किया.

| twitter

इस पर मॉर्गन और अश्विन की बहस भी हो गई थी. मॉर्गन ने अश्विन पर खेलभावना का पालन नहीं करने का आरोप लगाया जबकि एमसीसी के नियमों के तहत बल्लेबाज के शरीर से लगकर गेंद जाने के बाद रन लेना अवैध नहीं है. इसके बाद अश्विन के आउट होने पर तेज गेंदबाज साउदी ने कहा, बेईमानी करने पर यही होता है.

| twitter