सुप्रीम कोर्ट से आशाराम बापू को झटका
स्वास्थ्य के आधार पर सजा निलंबित करने का अनुरोध करने संबंधी याचिका को SC ने खारिज कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में आरोपी आशाराम की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा आशाराम को इलाज कराने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा है.
बता दें कि स्वयंभू बाबा आशाराम को पुलिस हिरासत में महाराष्ट्र के अस्पताल में इलाज कराना है.
बता दें कि सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था. राजस्थान हाई कोर्ट ने आशाराम को वर्ष 2022 में जमानत देने से मना किया था.