shah-rukh-khan
WhatsApp Image 2024-06-01 at 2.55.40 PM

आर्यन खान ने पापा शाहरुख से ली है ये खास क्वालिटी, आप भी जरूर अपनाएं

Author:Ashish Lata

17/July/2024

aryan-khan (2)
WhatsApp Image 2024-06-01 at 2.55.40 PM

आर्यन खान हू-ब-हू अपने पापा शाहरुख खान की कॉपी लगते हैं. 

aryan-khan
WhatsApp Image 2024-06-01 at 2.55.40 PM

स्टारकिड की स्मार्टनेस का हर कोई दीवाना है. फीमेल फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहती हैं.

aryan-khan (1)

अब एक्टर राघव जुयाल ने खुलासा किया कि आर्यन में अपने पापा की कई क्वालिटी झलकती है.

राघव ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा कि आर्यन बहुत संस्कारी हैं.

एक्टर ने कहा, उनकी भी अपने पिता जैसी ही आदत है कि अगर आप उनके घर पर हैं, तो वह आपको गेट तक छोड़ने आएंगे.

राघव ने कहा, शाहरुख खान के संस्कार और परवरिश उनके बच्चों में झलकती है और आर्यन इसका उदाहरण हैं.

आर्यन खान जल्द ही स्टारडम से डेब्यू करने वाले हैं.

Also Read: Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट हो गई फाइनल

Medium Brush Stroke