शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई हैं आज रात वो ऑर्थर जेल में ही रात बितायेंगे.
Aryan Khan | instagram
इस बीच आर्यन की बहन सुहाना खान संग उनकी एक तसवीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों अपने कजिन के साथ रेस्टोंरेंट में तसवीर खिंचवाती नजर आ रही हैं.
Aryan khan with suhana khan | instagram
सुहाना खान और आर्यन एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों की कम ही तसवीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है.
aryan khan with suhana khan | instagram
दोनों की एक तसवीर ने लोगों का ध्यान खींचा है जिसमें सुहाना ने हाथ में कॉफी मग थामा हुआ है और आर्यन उनके साथ नजर आ रहे हैं.
aryan khan and suhana khan | instagram
इससे पहले आर्यन संग उनके पापा की सेल्फी भी वायरल हुई थी जिसमें सुहाना खान भी नजर आई थी. एक बार फिर ये तसवीर तेजी से वायरल हो रही है.
aryan khan suhana khan | instagram
मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. उनके अलावा 8 और लोगों को एनसीबी ने अरेस्ट किया था.
aryan khan | instagram
बता दें कि, इस मामले की सुनवाई से पहले आर्यन का RT-PCR टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा सारे आरोपियों की भी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है.
aryan khan | instagram