बाबर का बगीचा बाबर का बगीचा अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल में एक ऐतिहासिक पार्क है और पहले मुगल सम्राट बाबर का आखिरी विश्राम स्थल भी है. ऐसा कहा जाता है कि इस बगीचे को 1528 ईस्वी के आसपास बनाया गया था. बाबर ने काबुल में एक एवेन्यू गार्डन को बनाने का आदेश दिया था. इसका वर्णन बाबरनामा में काफी विस्तार से मिलता है.
बाबर का बगीचा | social media
क़रघा झील क़रघा झील (Qargha Lake) काबुल शहर से नौ किलोमीटर की दूरी पर है. यह क्षेत्र हरी भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां मार्च से अक्टूबर के आखिर तक सैकड़ों स्थानीय से लेकर विदेशी पर्यटक आते हैं. परिवारों के लिए ये जगह बेहद अच्छी जगहों में से एक हैं.
क़रघा झील | social media
अफगानिस्तान का राष्ट्रीय संग्रहालय काबुल संग्रहालय, जिसे अफगानिस्तान का राष्ट्रीय संग्रहालय भी कहा जाता है, काबुल, अफगानिस्तान के बाहर दारुलमान में राष्ट्रीय संग्रहालय, देश के इतिहास और विरासत से संबंधित कला और कलाकृतियों को प्रदर्शित करता है.
काबुल संग्रहालय | social media
दारुल अमन पैलेस 150 कमरों वाला दारुल अमन पैलेस मूल रूप से 1920 के दशक में अमानुल्लाह खान के शासनकाल के दौरान बनाया गया था. उन्होंने फरवरी 1919 और जून 1926 के बीच अफगानिस्तान के अमीर के रूप में और जून 1926 और जनवरी 1929 के बीच अफगानिस्तान के राजा के रूप में शासन किया.
दारुल अमन पैलेस | social media
बंद-ए-आमिर राष्ट्रीय उद्यान बंद-ए-आमिर राष्ट्रीय उद्यान अफगानिस्तान का पहला राष्ट्रीन उद्यान है. यह देश के पूर्वी क्षेत्र के बामयान प्रांत में फिरोजा झीलों का एक अंत्यत ही आश्चर्यजनक समूह है. बंद-ए-आमिर हिंदू कुश में 2900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
बंद-ए-आमिर राष्ट्रीय उद्यान | social media