पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी के दौरान ED ने करोड़ों रुपये बरामद किये हैं. उनके फ्लैट से अब तक करीब 50 करोड़ कैश मिला है.
अर्पिता मुखर्जी | instagram
बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी के घर पर 4 करोड़ के सोने के आभूषण भी बरामद हुए हैं. उनके आवास से ईडी को 20 मोबाइल भी मिले हैं.
अर्पिता मुखर्जी | instagram
अर्पिता मुखर्जी के कुलीन आवास पर भी ईडी ने तलाशी अभियान चलाया था और बेडरूम में एक अलमारी से नगदी 20 करोड़ रुपये के साथ ही विदेशी मुद्रा भी बरामद किये हैं.
arpita mukherjee | instagram
जांचकर्ताओं को अर्पिता की बेलघरिया में तीन संपत्तियों के जानकारी मिली है. अर्पिता के पास बेलघरिया में दो फ्लैट और एक घर है. क्लबटाउन हाइट्स में भी दो फ्लैट हैं.
arpita mukherjee | instagram
बता दें कि, अर्पिता मुखर्जी का वास्ता ग्लैमर की दुनिया से है. वो उड़िया और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. एक्सरसाइज करना, फोटो शूट करना अर्पिता को बहुत पसंद है.
arpita mukherjee | instagram
हालांकि, अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं. लेकिन कुछ फिल्मों में उन्होंने लीड रोल भी किया है.
arpita mukherjee | instagram
अर्पिता मुखर्जी का झुकाव मॉडलिंग के प्रति भी काफी रहा है. कई सालों से वो पार्थ चटर्जी की पूजा के नाम से मशहूर नकतला उदयन संघ की दुर्गा पूजा के लिए एक विज्ञापन मॉडल के रूप में देखा जाता रहा है.
arpita mukherjee | instagram