सोमवार को दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने बार्सिलोना के फैंस भी खुश करने वाला बयान दिया है. मेसी ने बार्सिलोना में अपनी वापसी का इशारा दिया है.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि दिग्गज अर्जेंटीनी खिलाड़ी का स्पेनिश क्लब के साथ करार इस साल जून में खत्म हो गया था.
| फोटो - ट्वीटर
लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने इस साल जब बार्सिलोना क्लब (Barcelona) से खुद को अलग किया तो करोडों फैंस के दिल टूट गए. मेसी अब पीएसजी क्लब (PSG Club) का हिस्सा हैं.
| फोटो - ट्वीटर
मेसी से जब उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के बाद भी खेलना जारी रखना चाहता हूं. मैं फिलहाल साल दर साल सोचता हूं.
| फोटो - ट्वीटर
मेसी ने इसके साथ ही कहा कि एक समय के बाद वह बार्सिलोना लौटेंगे और अगर बात बनी तो अपने पुराने क्लब के लिए स्पोर्टिंग डायरेक्टर के तौर भी काम करेंगे.
Lionel Messi | फोटो - ट्वीटर
मेसी ने यह भी कहा कि मैं नहीं जानता कि पीएसजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर ऐसा करूंगा या फिर कभी और, हालांकि यह तय है कि मैं बार्सिलोना वापस आउंगा.
| फोटो - ट्वीटर
मेसी ने कहा कि हम क्लब की मदद करने को तैयार थे. मेरी और मेरे परिवार की इच्छा बार्सिलोना में रहने की थी.
| फोटो - ट्वीटर