चीजों की मिलावट के बारे में बात करें तो आजकल खाने की चीजों में सबसे ज्यादा मिलावट होता. जिसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता हैं. दूध हो या सब्जी हर चीजें हम मिलावट वाली खा रहे हैं.
मिलावट के कारण सेहत पर असर | unsplash
बाजार में मिल रहा बादाम भी हमें मिलावट के साथ मिल रहा है. नकली बादाम की पहचान कैसे करें. नकली बादाम का रंग असली से थोड़ा गाढ़ा होता है. असली बादाम का छिलका हल्के भूरे रंग का होता है.
बादाम में मिलावट | unsplash
नकली बादाम पहचानने के लिए बादाम को अपनी हथेली पर रगड़ कर देखें. अगर बादाम का भूरा रंग छूटने लगे तो समझ जाइए कि बादाम नकली है और उसके ऊपर पॉउडर छिड़का गया है.
बादाम को हथेली पर रड़ें | unsplash
नकली बादाम का स्वाद थोड़ा कड़वा होता है. जबकि, असली बादाम खाने में थोड़ा मीठा लगता है.
नकली का स्वाद कड़वा | unsplash
बादाम में नैचुरल तेल होता है. बादाम को कागज पर दबाकर देखें. अगर कागज में तेल दिखे तो समझ जायें कि बादाम असली है.
बादाम में नैचुरल तेल | unsplash
कभी भी खुला बादाम ना खरीदें क्योंकि इसमें नमी होती है. हमेशा कम वजन वाला बादाम ही खरीदें.
खुला बादाम न खरीदें | unsplash
बादाम को खुला न रखें क्योंकि इसमे घुन लग जाता है और ये खोखला हो जाता है. बादाम एयर टाइट डिब्बे में रखें.
बादाम को खुला न रखें | unsplash
स्वास्थ के लिये गुरबंदी बादाम अच्छा होता है. ये दिखने में छोटे होते हैं. इन टिप्स की मदद लेकर आप पता कर सकती हैं कि बादाम असली है या नकली.
Almonds | unsplash