एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी फिल्म जगत में काफी फेमस हैं. इस दोनों कपल के दो बच्चें भी हैं, जो फिलहाल लाइमलाइट से दूर है. अर्चना के छोटे बेटे आयुष्मान की बात करें, तो वह बेहद हैंडसम और डेसिंग दिखते हैं.
Archana Puran Singh son | instagram
आयुष्मान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वो अक्सर अपने फैंस के लिए डेली रूटीन से जुड़ी चीजें पोस्ट करते रहते हैं.
Ayushmaan Sethi | instagram
आयुष्मान के इंस्टा पर 27.2k फॉलोअर्स हैं. उनकी हर एक पोस्ट पर लाखों लाइक्स जाते है. वहीं फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं.
Ayushmaan Sethi picture | instagram
आयुष्मान ने भले ही अभी किल्म इंडस्ट्री में एंट्री नहीं की हो, लेकिन उनका लुक हमेशा ही चर्चा में बना रहता है. आयुष्मान एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. आयुष्मान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने सिंगिग वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.
Ayushmaan Sethi pics | instagram
आयुष्मान अक्सर वो अपनी मां या फिर गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर करते रहते हैं. मां अर्चना के साथ आयुष्मान बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
Ayushmaan Sethi unknown facts | instagram
आयुष्मान एक अच्छे सिंगर के साथ फिटनेस फ्रीक भी है. वह अक्सर अपने एब्स और टोन्ड बॉडी फ्लॉनट करते हुए फोटोज डालते हैं.
Ayushmaan Sethi fitness | instagram
बता दें कि एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी के दो बच्चें हैं, आर्यमन और आयुष्मान सेठी. दोनों एक दूसरे के जुझवा हैं.
Ayushmaan Sethi facts | instagram