कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह ग्लैमर के मामले में किसी से कम नहीं हैं
‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में जज के तौर पर देखी जाने वाली अर्चना पूरन सिंह इस शो की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं
अर्चना पूरन सिंह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मजेदार वीडियो और तस्वीरें साझा करती रहती हैं
अर्चना पूरन सिंह ने मशहूर एक्ट्रेस परमीत सेठी से शादी की है. पिछले दिनों ही उन्होंने अपनी मैरिज एनवर्सरी सेलिब्रेट की है
अर्चना पूरन सिंह ने 1982 की फिल्म निकाह से अपने करियर की शुरूआत की थी, जिसमें वो एक सेल्सगर्ल की भूमिका में दिखी थीं
अर्चना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1993 में जीटीव के शो वाह क्या सीन है से की थी. उनका यह शो उस साल सुपरहिट शो साबित हुआ था इसके बाद उन्होंने जाने भी दो पारो, श्रीमान -श्रीमती शोज भी किये
अर्चना पूरन सिंह ने मोहब्बतें, बोल बच्चन, कुछ कुछ होता है,कल किसने देखा है, राजा हिंदुस्तानी, कृष, मस्ती, बड़े दिलवाले, मेने दिल तुझको दिया, शोला और शबनम, निकाह, आशिक आवारा, टक्कर, जानशीन जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है