Apple : नए चिपसेट के साथ MacBook Pro लॉन्च, जानें इसमें क्‍या है खास और इसकी कीमत

Prabhat Khabar Digital Desk

गैजेट की बड़ी कंपनी मानी जाने वाली Apple के इवेंट में M1 Pro और M1 Max चिप को लॉन्च किया गया. इसे MacBook Pro लैपटॉप्स के नए जेनरेशन के साथ लॉन्च करने का काम कंपनी की ओर से किया गया है.

apple macbook pro launched | twitter

नए MacBook Pro को नॉच के साथ लॉन्च कंपनी ने किया है. इसे 14-इंच और 16-इंच के वेरिएंट में लॉन्च करने का काम किया गया. इसका नया कीबोर्ड फिजिकल की डिलिवर करके यूजर्स को लुभाएगा.

apple macbook pro price | twitter

इसने टच बार को रिप्लेस कर दिया है. इसमें एक HDMI पोर्ट, Thunderbolt 4, SD Card और एक हेडफोन जैक कंपनी ने दिया है. दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स को दूसरे साइड में यूजर्स को मिलेगा. इसके बैक में MagSafe चार्जिंग भी नजर आ रहा है.

apple macbook pro | twitter

नया MacBook Pro XDR का डिस्प्ले साइज 16.2-इंच कंपनी ने दिया है. कंटेंट के मोशन के लिए 120Hz एडॉप्ट दिया गया है.

apple macbook pro feature | twitter

Liquid Retina XDR डिस्प्ले की बात करें तो इसमें माइक्रो- LED टेक्नोलॉजी का उपयोग बेहतर कलर, ब्राइटनेस और कान्ट्रास्ट के लिए किया गया है.

apple macbook pro power | twitter

इसमें 1,600 nits तक पीक ब्राइटनेस कंपनी ने दिया है. इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम यूजर्स को लुभाएंगे. इससे 80 परसेंट ज्यादा बेस मिलेगा. नया MacBook Pro M1 Pro 16-इंच 2.5 गुना फास्ट काम करेगा. जबकि M1 Pro और M1X Max 4 गुना फास्ट है.

apple macbook pro sound | twitter

14-इंच MacBook Pro CPU परफॉर्मेंस में 3.7 गुना फास्ट काम करेगा. नए एडेड पावर के बाद भी MacBook Pro और M1 Pro को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसकी बैटरी दमदार है.

apple macbook pro display | twitter

कंपनी की ओर से 14-इंच MacBook Pro 17 घंटे तक वीडियो प्लबैक देन की क्षमता का बनाया गया है. वहीं 16-इंच 21 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम नजर आ सकता है. इसे 30 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज करने में आपको कामयाबी मिलेगी.

apple macbook pro launched news | twitter

कीमत पर नजर डालें तो नए 14-इंच MacBook Pro की कीमत 1,999 डॉलर से यूजर्स को मिलने लगेगी. 16-इंच मॉडल की कीमत 2,499 डॉलर से शुरू होती है. यदि आपको दोनों लैपटॉप्स लेना है तो इसके लिए इंतजार करना होगा. जानकारी के अनुसार इसे अगले वीक से सेल किया जाएगा.

apple macbook pro ki kimat | twitter

M1 Pro चिप को Mac को ज्यादा पावर देने की क्षमता रखता है. इससे आपको 200GB/sec मेमोरी बैंडविथ कंपनी की ओर से दी जाएगी. यही नहीं इसमें 32GB यूनिफाइड मेमोरी दी गई है.

apple macbook pro news today | twitter

M1 Pro चिप में 33.7 बिलियन ट्रांजिस्टर्स कंपनी की ओर से दिया गया है. ये M1 चिप से डबल है. इसमें 8-हाई-परफॉर्मेंस कोर और 2 एफीशियंसी कोर यूजर्स को लुभाएंगे. ये परफॉर्मेंस को 70 परसेंट तक फास्ट करने की क्षमता रखता है.

apple macbook pro | twitter

इसके अलावा इसमें 16-कोर GPU कंपनी ने दिया है. इससे पिछले जेनरेशन से दोगुना ज्यादा ग्राफिक्स परफॉर्मेंस आपको मिलेगा.

Apple launching | twitter

इसके अलावा M1 Max चिप को भी कंपनी ने लॉन्च किया है. इससे आपको 400GB/sec मेमोरी बैंडविथ कंपनी दे रही है. इसके साथ 64GB यूनिफाइड मेमोरी दी गई है. इसमें 32-कोर GPU दिया गया है. इससे M1 चिप से इसका परफॉर्मेंस चार गुना ज्यादा आपको मिलेगा.

apple event 2021 | twitter